Best Independence Day Wishes In Hindi

Independence Day Wishes In Hindi 

| 15 August Shayari In Hindi | Happy Independence Day Shayari in Hindi | Independence Day Images Shayari In Hindi | स्वतंत्रता दिवस शायरी | इंडिपेंडेंस डे शायरी |

Independence Day Wishes In Hindi

Independence Day Wishes In Hindi 

ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

*****

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
जय हिन्द, वन्देमातरम

*****

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि
मजहब बीच में न आये कभी
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये

*****


Independence Day Wishes In Hindi

Independence Day Wishes In Hindi 

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
जय हिन्द, वन्देमातरम

*****

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

*****

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

*****


Independence Day Wishes In Hindi

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए

*****

गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा


*****

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दिवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

ना मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए
हसीना भी दुप्पटा उतार देंगी तेरे कफ़न के लिए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये



Independence Day Wishes In Hindi

Independence Day Wishes In Hindi 

*****

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

*****

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****
Independence Day Wishes In Hindi

Independence Day Wishes In Hindi 


गंगा यमुना यहाँ नर्मदा
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

*****

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

*****

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये



independence day shayari in hindi 2019 | motivational quotes in hindi on independence day |independence day status in hindi |independence day shayari in hindi 2019 | happy independence day shayari in hindi 2019 | independence day quotes in hindi hot |independence day attitude status in hindi |republic day sms in hindi


Best Independence Day Wishes In Hindi Best Independence Day Wishes In Hindi Reviewed by Admin on 10:12 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.